ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में रचा इतिहास

बेंगलुरू, 17 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) ज्योति याराजी ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ 13 सेकेंड से कम समय में पूरी करके नया कीर्तिमान स्थापित किया।

ज्योति पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई है जिन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ 13 सेकेंड से कम समय में पूरी की। इस बीच उन्होंने अपने स्वयं के रिकॉर्ड में सुधार भी किया।

रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रही ज्योति ने यह दौड़ 12.82 सेकंड में पूरी करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। तब हवा की गति 0.9 मीटर प्रति सेकंड थी जिससे उन्हें दूसरी बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं गंवाना पड़ेगा।

उन्होंने गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में यही स्पर्धा 12.79 सेकेंड में पूरी की थी लेकिन तब हवा की गति अधिक थी और उनका समय राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया।

भाषा 

ये भी पढ़े : गुकेश ने एमचेस रैपिड शतरंज में कार्लसन को हराया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news