जमशेदपुर, 25 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) भारत आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से 0 . 1 से हार गया लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप अपने नाम की ।
भारत का गोल अंतर प्लस 11 था जबकि बांग्लादेश का प्लस तीन रहा ।
भारत की लिंडा कोम ने सर्वाधिक गोल किये और टूर्नामेंट की ‘ मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ रहीं ।
भाषा
ये भी पढ़े : रीयल कश्मीर ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया (आई लीग फुटबॉल)