भारतीय पेशेवर मुक्केबाज चांदनी डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक खिताबी मुकाबले में हारी

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (बॉक्सिंग न्यूज़) भारत की पेशेवर मुक्केबाज चांदनी मेहरा को शनिवार को कोरिया के गेंगवान-डो में डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक खिताबी मुकाबले में स्थानीय दावेदार शिन बो मी रे के खिलाफ तकनीकी नॉकआउट के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बीस साल की भारतीय मुक्केबाज अपने से अधिक अनुभवी शिन बो के खिलाफ आठ दौर तक डटी रही जब रैफरी ने मुकाबला रुकवा दिया।

चांदनी का यह पहला 10 दौर का मुकाबला था जबकि कोरिया की मुक्केबाज इससे पहले 10 दौर के तीन मुकाबले खेल चुकी थी।

चांदनी को 11 पेशेवर मुकाबलों के करियर में पहली बार नॉकआउट का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज की यह तीसरी हार है जबकि उन्होंने अपने पेशेवर करियर में आठ जीत दर्ज की है।

भाषा 

ये भी पढ़े : स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम सोफिया रवाना

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply