भारतीय ग्रैंडमास्टर ललित बाबू ने चेक गणराज्य में शतरंत प्रतियोगिता जीती

मारियांस्के लाजने (चेक गणराज्य), 23 जनवरी (चैस न्यूज़)भारतीय ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू यहां मारियनबाद ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।

वह नौ दौर के इस मुकाबले में अजेय रहे और कुछ 6.5 अंकों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की। वह आइसलैंडिक के उपविजेता ग्रैंडमास्टर हेंस स्टीफंसन से आधा अंक आगे रहे।

ललित बाबू ने इस दौरान चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके शीर्ष स्थान हासिल किया।

उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ियों वेक्लेव फिनेक, कारेल मालिनोवस्कु, डेनियल सोर्म और जैकब कुसा के खिलाफ जीत दर्ज की।

इस 29 वर्षीय भारतीय ने शनिवार की देर रात स्टीफनसन के खिलाफ अपने अंतिम दौर के मैच को ड्रॉ कर के शीर्ष स्थान हासिल किया।

ललित बाबू के लिए यह लगातार तीसरा खिताब था। वह इससे पहले थाईलैंड और इटली में जीत दर्ज कर चुके है।

भाषा 

ये भी पढ़े : टाटा स्टील मास्टर्स: कार्लसन ने प्रग्नानंदा को हराकर बढ़त बनाई, विदित की पहली हार

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news