मुंबई, 16 दिसंबर (टेनिस न्यूज़) विजय सुंदर प्रशांत ने दुनिया के 100वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी युकी भांबरी को हराने के बाद युगल विशेषज्ञ दिविज शरण के साथ मिलकर भी जीत दर्ज की जिससे कि गुरुवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में गुजरात पैंथर्स ने दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड को 44-36 से हराया।
गुजरात ने इससे पहले बुधवार देर रात अंतिम मुकाबले में चेन्नई स्टालियंस को 43-37 से हराकर जीत का खाता खोला था।
गुजरात के लिए महिला एकल के पहले मुकाबले में उतरी युक्रेन की वालेरिला स्ट्राखोवा ने थाईलैंड की पींगतार्न प्लीपुच के खिलाफ 3-9 से पिछड़ने के बाद मुकाबला 10-10 से बराबर कराया।
वालेरिला के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए विजय सुंदर ने भांबरी के खिलाफ 13-7 से जीत दर्ज की।
मनीष सुरेश कुमार और पींगतार्न ने इसके बाद दिविज और वालेरिला की जोड़ी को 12-8 से हराकर दिल्ली की टीम की उम्मीद जगाई और गुजरात की बढ़त को सिर्फ दो अंक का कर दिया।
युगल विशेषज्ञों दिविज और विजय सुंदर ने हालांकि युकी और मनीष को 13-7 से हराकर गुजरात की टीम की जीत सुनिश्चित की।
इस बीच राजस्थान टाइगर्स को तीन मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा जब मुंबई लियोन ने उसे 46-34 से आसानी से हरा दिया।
भाषा
ये भी पढ़े : बार्टी बनी डब्ल्यूटीए की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी