पणजी, 19 जुलाई (फुटबॉल न्यूज) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एसी गोवा ने मोरक्को के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नूह सदओई के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की।
यह करार दो वर्षों का है जिससे सदओई 2024 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे।
सदओई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह क्लब मेरे लिए नया नहीं है। हम पिछले दो साल से इस बारे में बात कर रहे थे। इस बीच मुझे टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने का मौका मिला। टीम ने आईएसएल , डूरंड कप और अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
सदओई क्लब के साथ आगामी सत्र के लिए जुड़ने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी है।
भाषा
ये भी पढे : एआईएफएफ के राज्य संघ सीओए द्वारा तैयार संविधान के मसौदे से असंतुष्ट