मुंबई के लचर प्रदर्शन पर चर्चा के लिये बैठक बुलाने की मांग

मुंबई, 15 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के कोषाध्यक्ष जगदीश अचरेकर ने विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में मुंबई के लचर प्रदर्शन पर चर्चा के लिये शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है।

मौजूदा चैंपियन मुंबई विजय हजारे टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रही थी। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

अचरेकर ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को पत्र लिखकर कहा, ‘‘प्रिय अध्यक्ष महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारी टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिये शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाएं। बैठक के दौरान चर्चा और हमारी चिंताओं को सीआईसी (क्रिकेट सुधार समिति) के सदस्यों, चयनकर्ताओं और कोच के साथ साझा किया जा सकता है।’’

मुंबई के कोच पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार हैं।

भाषा

ये भी पढ़े : खेल मंत्री ठाकुर ने कोहली-रोहित के बीच समीकरण को लेकर अटकलों पर कहा, खेल से बड़ा कोई नही

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख