करीबी मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी क्रम में संतुलन की जरूरत: हरनमप्रीत

चेस्टर ली स्ट्रीट, नौ सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए करीबी मैच को अंजाम तक पहुंचाना हमेशा चिंता का विषय रहा है और कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि इस समस्या का समाधान बल्लेबाजी क्रम में सही संतुलन हासिल करना है।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय दो विकेट पर 118 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी क्रम ढह गया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम इस पर काम कर रहे हैं। मुझे पता है कि ये चीजें हमें लंबे समय से परेशान कर रही हैं। हमें थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत है और थोड़े समय के बाद हमें परिणाम भी मिलने शुरू हो जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस बार हमने टीम में दो और बल्लेबाजों डायलन हेमलता और केपी नवगिरे को शामिल किया है जो हमारे लिए मैच को अंजाम तक पहुंचा सकती हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी रन बनाए हैं।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमें निचले क्रम में संतुलन रखने की जरूरत है, जब संतुलन होता है तो चीजें आसान हो जाती हैं।’’

भारतीय कप्तान का मानना है कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी के दृष्टिकोण में लचीला होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हमें थोड़ा लचीला होने की जरूरत है क्योंकि कभी-कभी आपको यह देखना होता है कि कौन गेंदबाजी कर रहा है और किसका प्रदर्शन उसके खिलाफ बेहतर है और कौन हमारे लिए रन बना सकता है। बल्लेबाजी के लिहाज से हम काफी लचीले रहेंगे। हम मैच की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लेंगे।’’

दाएं हाथ की यह बल्लेबाज इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे को एक नई शुरुआत के रूप में देखती है। भारत ने बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के प्रयास के दौरान फाइनल तक के अपने सफर में इंग्लैंड को हराया था।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब यह हमारे लिए एक नई शुरुआत है। इंग्लैंड ने हमेशा हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। (लेकिन) राष्ट्रमंडल खेलों ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है।’’

भारत को दो सप्ताह के सीमित ओवरों के मुकाबलों के दौरे पर इंग्लैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

टी20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे जबकि एकदिवसीय होव (18 सितंबर), कैनटरबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में होंगे।

इंग्लैंड की टीम नैट स्किवर के बिना उतरेगी जो ‘‘अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने’’ के लिए श्रृंखला से हट गई हैं।

हरमनप्रीत ने हालांकि कहा कि इंग्लैंड के पास अभी भी भारत को चुनौती देने के लिए पर्याप्त सक्षम खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (स्किवर) नहीं खेल रही लेकिन फिर भी उनके पास काफी अच्छी टीम है और मुझे लगता है कि अगर हमें उन्हें हराना है तो हमें बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। पिछले 10 दिनों ने हमें खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय दिया। हम अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं और अब समय आ गया है कि मैदान पर उतरे और अपनी योजना को लागू करें।’’

लगातार क्रिकेट खेलने के कारण खिलाड़ियों की मानसिक थकान के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत को लगता है कि एक क्रिकेटर अगर सहज नहीं हैं तो उसके लिए खेल से विश्राम लेना बेहतर होता है।

भाषा  

ये भी पढ़ें : मेरी तकनीक वही है, लेकिन मेरे दिमाग में क्या चल रहा है यह समझा नहीं पाया: कोहली

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख