दिसंबर में टी20 श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी भारतीय महिला टीम

मेलबर्न, 30 मई (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल दिसंबर में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस सत्र के लिये महिला और पुरूष टीम के कार्यक्रम की घोषणा की ।

भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार मार्च में वनडे विश्व कप खेला था । अब वह जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा ,‘‘ टीम के लिये अगले आठ महीने काफी रोमांचक होंगे जिसमें भारत का दौरा, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला , द हंड्रेड और अपना घरेलू सत्र शामिल है ।इसके बाद टी20 विश्व कप होना है ।’’

आस्ट्रेलियाई पुरूष टीम भी सितंबर में तीन टी20 मैच खेलने भारत आयेगी । टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होना है ।

आस्ट्रेलियाई पुरूष टीम को इस साल भारत के दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप एक साल खिसकने के कारण अब लाल गेंद के मैच अगले साल फरवरी और मार्च में होंगे ।

भारतीय पुरूष टीम नौ से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी जिसके बाद आयरलैंड दौरे पर दो टी20 खेलने हैं ।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट एक जुलाई से होगा जो पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद स्थगित कर दिया गया था ।

भाषा 

ये भी पढ़े : हर कोई याद रखेगा कि यह वह टीम थी जिसने इस सफर की शुरूआत की थी : हार्दिक

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख