बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पल्टन को हराया प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल)

बेंगलुरू, 18 फरवरी (कबड्डी न्यूज़) बंगाल वारियर्स ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करके प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को यहां पुणेरी पल्टन को 43-36 से हराया।

सातवें सत्र का चैंपियन बंगाल मध्यांतर तक 10 अंक से पीछे चल रहा था लेकिन उसने इसके बाद जबर्दस्त खेल दिखाया और जीत हासिल की।

मनिंदर सिंह ने बंगाल की तरफ सुपर 10 (11 अंक) बनाया जबकि पुणे के लिये मोहित गोयत ने सर्वाधिक 15 अंक बनाये।

पुणे के 21 मैचों में 61 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : यू मुंबा को हराकर यूपी योद्धा प्लेआफ में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news