ओडिशा पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (बैडमिंटन न्यूज़) तोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत सहित 500 पैरा शटलर 24 से 26 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगे।

भुवनेश्वर के दो स्थलों पर ओडिशा पैरा खेल संघ राज्य के खेल विभाग के साथ मिलकर तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जो भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कराया जायेगा।

पैरालंपिक में भारत के लिये पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीतने वाले और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके भगत टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र होंगे।

टूर्नामेंट में एसएच 6 वर्ग के तोक्यो स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर, तोक्यो रजत पदक विजेता सुहास यथिराज, पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार, सुकांत कदम, पारूल परमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तरूण ढिल्लों, प्रेम कुमार एले, राज कुमार भी शिरकत करेंगे।

भुवनेश्वर ने हाल में एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी।

भाषा 

ये भी पढ़े : अमन फरोग संजय ने जीता दक्षिण अफ्रीका में खिताब

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख