आस्ट्रेलिया के लंच तक तीन विकेट पर 209 रन

सिडनी, छह जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच 92 रन की साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षाबाधित चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिये ।

अपने कल के स्कोर तीन विकेटपर 126 रन से आगे खेलते हुए स्मिथ और ख्वाजा ने 92 रन की साझेदारी की । बारिश के कारण तीन बार खेल रोका गया ।

लंच के समय स्मिथ 51 और ख्वाजा 39 रन बनाकर खेल रहे थे।

स्मिथ ने जब 30 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में 6996 रन बनाने वाले जस्टिन लैंगर को पीछे छोड़कर आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए । उन्होंने मौजूदा कोच लैंगर से 24 टेस्ट कम में यह आंकड़ा छुआ ।

इससे पहले कल बारिश के कारण सिर्फ 21 ओवर का खेल हो सका था ।

भाषा

ये भी पढ़े : फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है, मेरे और रहाणे के लिये यह सच है : पुजारा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख