कोयंबटूर, 14 दिसंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) महिला मोटरसाइकिल रेसर ऐश्वर्य पिस्से ने तमिलनाडु के केथनूर में पांचवें चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप का खिताब जीता।
टीवीएस रेसिंग फैक्टरी की राइडर ऐश्वर्य ने दोपहिया वाहनों के लिये एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप के महिलाओं के वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल आठवां राष्ट्रीय खिताब हासिल किया।
विश्व कप 2019 की विजेता ऐश्वर्य ने कोयंबटूर में रैली के पहले चारों चरण में जीत दर्ज की थी। पांचवें चरण में जीत से उनके कुल अंकों की संख्या 125 हो गयी है और उन्होंने एक चरण पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर दिया।
रविवार को उन्होंने सभी चार चरणों में सबसे तेज समय निकाला था।
भाषा
ये भी पढ़े : एशियाई खेल 2022 से पहले नौकायन खिलाड़ियों को विदेश में अभ्यास की अनुमति