अच्छी शुरुआत के बाद फिसले लाहिड़ी, मैक्सिको में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

मैक्सिको सिटी, नौ नवंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी पहले दो दौर के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाये और आखिरी दौर में एक ओवर 72 का स्कोर बनाने के कारण मायाकोबा में वर्ल्ड वाइड टेक्नोलोजी गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे।

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 66 और 67 का कार्ड खेला था और वह संयुक्त पांचवें स्थान पर थे। इसके बाद अगले दो दौर में वह 70 और 72 का स्कोर ही बना पाये। उनका संयुक्त 40वां स्थान इस टूर्नामेंट में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

उन्होंने आखिरी दौर में दो बर्डी बनायी लेकिन साथ ही एक बोगी और एक डबल बोगी भी की।

इस बीच नार्वे के विक्टर होवलैंड ने पीजीए टूर के इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। उनका चार दौर का स्कोर 23 अंडर रहा और वह मैक्सिको के कार्लोस ओरटिज से चार शॉट आगे रहे।

और पढ़े : सऊदी अरब में संयुक्त नौवें स्थान पर रही त्वेसा

न्यूज़ सोर्स : पीटीआई

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख