अभिजीत गुप्ता को दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में संयुक्त बढत

नयी दिल्ली, 28 मार्च (चैस न्यूज़) गत चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने ईरान के पूरमोसावी सैयद कियान को हराकर 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढत बना ली ।

लगातार छह जीत के साथ गुप्ता के अर्जुन एरिगेसी, डी गुकेश और हर्षा भारतकोटी के समान 7 . 5 अंक हो गए हैं । वहीं एस पी सेतुरमन ने रूस के पावेल पोंक्रातोव को हराकर इन चारों की बराबरी कर ली ।

पूरमोसावी इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स नॉर्म पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए । नीलेश साहा भी अगर आखिरी दौर में जीतते हैं तो यह नॉर्म हासिल कर लेंगे ।

भाषा 

ये भी पढ़े : प्रणव प्रशांत देसाई, रामसिंहभाई गोविंद पढियार ने दुबई पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण जीता

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news