मुंबई, 15 अप्रैल (क्रिकेट न्यूज) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि दिवंगत शेन वॉर्न के साथ हर बात बातचीत में कुछ सीखने को मिलता था और उनसे चर्चा हमेशा सार्थक रहती थी ।
वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बोल्ड डायरीज में कहा ,‘‘ मैने कभी ना कभी उनके एक्शन की नकल करने की कोशिश की । क्रिकेट पर उनका प्रभाव इस कदर था । वह शानदार इंसान भी थे । मैदान से बाहर भी उनसे कई बार बात करने का मौका मिला ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा सकारात्मक बात करते थे और बहुत सार्थक संवाद होता था । उनसे काफी कुछ सीखने को मिला और टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनका जुनून काबिले तारीफ था ।’’
कोहली ने कहा कि वॉर्न के निधन से सभी को सदमा लगा । उन्होंने कहा ,‘‘ यह सभी के लिये गहरा सदमा था लेकिन उनके क्रिकेट कैरियर , जीवन और उपलब्धियों को देखकर हम मुस्कुरा सकते हैं ।’’
ग्लेन मैक्सवेल के लिये वॉर्न उनके बचपन के हीरो थे जिन्होंने स्पिन गेंदबाजी को लेकर धारणा बदल दी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बचपन से लोगों को खेलते देख मेरे कई हीरो रहे और क्रिकेट ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों से भी । शेन वॉर्न उनमें से एक थे । उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को लेकर दुनिया भर में धारणा बदल दी ।’’
भाषा
ये भी पढे : अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर फैसला करने के लिये काफी समय, मिताली खेलेंगी महिला सीनियर टी20 ट्राफी में