चीनी ताइपे ने थाईलैंड को हराया, अब वियतनाम से होगी भिंड़त

नवी मुंबई, चार फरवरी (फुटबॉल न्यूज़) चीनी ताइपे ने शुक्रवार को यहां एएफसी एशियाई कप में 2023 फीफा महिला विश्व कप के प्लेऑफ मैच में थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी।

तीन अंक का मतलब है कि चीनी ताइपे का सामना अब रविवार को वियतनाम से होगा जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये एकमात्र बचे स्वत: क्वालीफाइंग स्थान के लिये अंतिम मुकाबला होगा।

एएफसी एशियाई कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी चारों टीमों ने 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था। अब स्वत: क्वालीफाई करने के लिये पांचवीं टीम का फैसला रविवार को चीनी ताइपे और वियतनाम के बीच मैच से होगा।

थाईलैंड महिला टीम की उम्मीदें अब अंतर-परिसंघ प्लेऑफ पर टिकी होंगी।

वियतनाम ने बुधवार को राउंड रोबिन प्लेऑफ के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

थाईलैंड को पहले प्लेऑफ मुकाबले में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, उन्हें अपनी उम्मीदें जींवत रखने के लिये जीत की जरूरत थी। पर वह ऐसा नहीं कर सकी।

चीनी ताइपे के लिये सु यु सुआन ने 44वें और 84वें मिनट में दो गोल किये जबकि तीसरा गोल यिंग हुई चेन ने किया।

भाषा 

ये भी पढ़े : बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख