आईओए में गतिरोध जारी, कार्यकारी परिषद के नौ सदस्यों ने अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाई रोक

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में जारी अंतर्कलह ने आज नया मोड़ ले लिया जब इसकी कार्यकारी परिषद के नौ सदस्यों ने अनधिकृत व्यक्तियों को मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने का नोटिस जारी किया ।

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में जारी अंतर्कलह ने आज नया मोड़ ले लिया जब इसकी कार्यकारी परिषद के नौ सदस्यों ने अनधिकृत व्यक्तियों को मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने का नोटिस जारी किया ।

यह नोटिस कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक के बाद आईओए कार्यालय पर लगाया गया ।

आईओए अध्यक्ष पी टी उषा और कार्यकारी परिषद के अधिकांश सदस्यों की छह जनवरी को सीईओ पद पर रघुराम अय्यर की नियुक्ति के बाद से ठनी हुई है । अय्यर पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रह चुके हैं ।

नोटिस पर कार्यकारी परिषद के नौ सदस्यों के हस्ताक्षर है जिसमें लिखा गया है , यह नोटिस यह बताने के लिये जारी किया गया है कि अनधिकृत व्यक्तियों का आईओए कार्यालय में प्रवेश निषेध है । ’’

नोटिस पर सीनियर उपाध्यक्ष अजय पटेल, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव और गगन नारंग, कोषाध्यक्ष सहदेव यादव और सदस्य डोला बनर्जी, हरपाल सिंह, योगेश्वर दत्त , अमिताभ शर्मा और भूपिंदर सिंह बाजवा के हस्ताक्षर है ।

समझा जाता है कि उषा अभी दिल्ली में नहीं है लेकिन उन्हें जानकारी दे दी गई है ।

अय्यर के सीईओ बनने के बाद कार्यकारी परिषद के 15 में से 12 सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उषा ने उनकी नियुक्ति के लिये दबाव बनाया है जबकि उषा ने इन आरोपों को शर्मनाक बताया था ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख