लाहिड़ी ने एलआईवी गोल्फ में उपविजेता रहकर मोटी रकम हासिल की

बेडमिंस्टर (न्यू जर्सी), 14 अगस्त (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने एलआईवी गोल्फ बेडमिंस्टर में कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहकर मोटी रकम हासिल की।

बेडमिंस्टर (न्यू जर्सी), 14 अगस्त (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने एलआईवी गोल्फ बेडमिंस्टर में कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहकर मोटी रकम हासिल की।

एलआईवी सीरीज में भाग ले रहे थे एकमात्र भारतीय लाहिड़ी ने पहले दौर में 74, दूसरे दौर में 64 और तीसरे दौर में 70 का कार्ड खेला। इस तरह से वह पांच अंडर के कुल स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैमरन स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर रहे। स्मिथ ने कुल 12 अंडर का स्कोर बनाया।

स्मिथ की टीम रिपर्स ने टीम खिताब भी जीता, जबकि ब्रायसन डीचैम्बो की अगुवाई वाली लाहिड़ी की टीम दूसरे स्थान पर रही।

यह एलआईवी गोल्फ टूर में तीसरा अवसर है जबकि लाहिड़ी दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें दूसरे स्थान पर रहने पर 22 लाख 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। इसमें हालांकि टीम स्पर्धा की 375000 डॉलर की पुरस्कार राशि भी शामिल है।

स्मिथ को विजेता बनने पर 40 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख