रुद्रांक्ष पाटिल ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

लीमा, 30 सितंबर (शूटिंग न्यूज़) भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में बुधवार को रजत पदक जीता।

पाटिल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 250.0 अंक बनाये और वह तोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता अमेरिका विलियम शानेर से पीछे रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने 229.1 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। मेहुली घोष पांचवें और निशा कंवर आठवें स्थान पर रही।

पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में पार्थ मखीजा और श्रीकांत धनुष क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे।

पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में नवीन ने 584 अंक के साथ क्वालीफाईंग में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी। सर्बजोत सिंह ने भी इतना ही स्कोर बनाया लेकिन उन्हें कम 10 अंक बनाने के कारण दूसरा स्थान मिला। विजयवीर सिद्धू फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान ने 577 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर 574 अंक के साथ तीसरे और ईशा सिंह (572) ने पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

भाषा
 

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख