हैदराबाद, 12 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी ने कोस्टा रिका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोनाथन मोया के साथ अनुबंध किया है।
क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह 31 वर्षीय स्ट्राइकर कोरिया में दो साल बिताने के बाद हैदराबाद एफसी से जुड़ेगा। वह 2023-24 सत्र से पहले टीम से जुड़ने वाले पहले नए विदेशी खिलाड़ी हैं।
सेन जोस में जन्में मोया ने अपने करियर की शुरुआत डिपोर्टिवो सापरिसा अकादमी में की जिसने देश को उसके सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से कुछ दिए हैं। वह कोस्टा रिका प्रीमियर डिविजन, स्पेन में सेगुंडा डिविजन के अलावा यूक्रेन की शीर्ष लीग में भी खेल चुके हैं।
Source: PTI News