गुवाहाटी, 30 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को सम्मानित किया।
राज्य सरकार ने इस मौके पर अभिनव बिंद्रा की कंपनी (अभिनव फ्यूचरिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड तथा ओआईएल के साथ क्रमशः गुवाहाटी और जोरहाट में खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने एमओयू हस्ताक्षर समारोह में तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को सम्मानित किया।
शर्मा ने हाल ही विश्व चैम्पियन बनने वाली लवलीना की तरीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ लवलीना ने असम और भारतीय खेलों को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित करने का मुझे सौभाग्य मिला। ’’
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने राज्य सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि उनका संगठन किसी भी चोटिल एथलीट को सर्जरी सहित मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करेगा।
Source: PTI News