हांगकांग ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त

कोलून (हांगकांग), 14 सितंबर ( भाषा ) महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों जोड़ियों के हारने के साथ ही हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई ।

कोलून (हांगकांग), 14 सितंबर ( भाषा ) महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों जोड़ियों के हारने के साथ ही हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई ।

त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रानाधंती ने 36 मिनट में 21 . 8, 21 . 14 से हराया ।

इसके बाद तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को जापान के मायु मत्सुयामा और वाकाना नागाहार ने 21 . 18, 21 . 7 से मात दी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख