हरमनप्रीत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध, पूजा बाहर

केपटाउन, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बुखार से पीड़ित हैं जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

केपटाउन, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बुखार से पीड़ित हैं जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

टीम सूत्रों के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं।

चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर रखे हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं।

इस बीच प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है।

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख