स्टोक्स एकदिवसीय विश्व कप के लिए इंग्लैंड की शुरुआती टीम में, ब्रूक और आर्चर को जगह नहीं

लंदन, 16 अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को एकदिवसीय संन्यास से वापसी की जिसके बाद उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की देश की शुरुआती टीम में जगह दी गई।

Ben Stokes Contemplating Bowling Return in Crucial 4th Test Clash with India.

लंदन, 16 अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को एकदिवसीय संन्यास से वापसी की जिसके बाद उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की देश की शुरुआती टीम में जगह दी गई।

प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक और तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हालांकि टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से खेला जाएगा।

स्टोक्स ने पिछले साल यह कहते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि तीनों प्रारूपों में खेलना व्यावहारिक नहीं होगा। उन्होंने हालांकि संन्यास लेने के फैसले को बदल दिया और राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि इस ऑलराउंडर की वापसी से इंग्लैंड की मैच जीतने की क्षमता में इजाफा होगा।

स्टोक्स अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ वापसी करेंगे। राइट ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम ही विश्व कप की शुरुआती टीम होगी।

विश्व कप की शुरुआती टीम आईसीसी को भेजने की समय सीमा पांच सितंबर है और इसमें 28 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की शुरुआती टीम इस प्रकार है:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख