स्टिमक एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहेंगे: प्रभाकरण

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) अंडर-23 एशियाई क्वालीफायर में भारतीय टीम नये कोच की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी लेकिन सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक हांगझाऊ में होने वाले एशियाई खेलों के दौरान यह भूमिका निभायेंगे।

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) अंडर-23 एशियाई क्वालीफायर में भारतीय टीम नये कोच की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी लेकिन सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक हांगझाऊ में होने वाले एशियाई खेलों के दौरान यह भूमिका निभायेंगे।

एशियाई खेलों में फुटबॉल अंडर-23 स्पर्धा है जिसमें 23 साल से अधिक उम्र के तीन खिलाड़ी हो सकते है।स्टिमक इसके आयोजन के बाद अगले साल होने वाले एशियाई कप के लिए सीनियर टीम की तैयारियों पर ध्यान देंगे।

भारत को अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफाइंग चरण ( डालियान में छह से 12 सितंबर ) के लिए मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान चीन के साथ रखा गया है।

इस टूर्नामेंट की तारीखें थाईलैंड में होने वाली किंग्स कप (सात से 10 सितंबर) से टकरा रही है। भारत की सीनियर टीम स्टिमक की देखरेख में किंग्स कप में हिस्सा लेगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव शाजी प्रभाकरण ने पीटीआई-भाषा ने कहा, ‘‘ स्टिमक एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि थाईलैंड में किंग्स कप है। इसलिए हम अंडर-23 टीम का नया कोच नियुक्त कर रहे हैं जो एशियाई खेलों के दौरान स्टिमक की मदद भी करेगा। वह एक भारतीय होगा।’’

स्टिमक इससे पहले 2022 एएफसी अंडर-23 एशियाई क्वालीफायर में टीम के कोच थे। टीम ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के कारण मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

किंग्स कप के बाद एशियाई खेलों (23 सितंबर से आठ अक्टूबर) के लिए स्टिमक हांगझाऊ जायेंगे।

स्टिमक के नेतृत्व में मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय टीम में कई खिलाड़ी 23 साल से कम उम्र के हैं और स्टिमक उन्हें एशियाई खेलों में उतार सकते है।

प्रभाकरन ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों के दौरान सीनियर टीम के पास कोई अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है, इसलिए स्टिमक हांग्जोऊ में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 2018 एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय टीम को इस आधार पर मंजूरी देने से इनकार कर दिया था कि यह महाद्वीप में शीर्ष आठ रैंकिंग में नहीं था।। लेकिन इस बार भारत एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहा है।

प्रभाकरन ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा आवंटित एआईएफएफ का बजट भी पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना हो गया है। उन्होंने पहले शिकायत की थी कि एआईएफएफ का बजट बहुत कम ( 100 करोड़ रुपये से कम) और इसे कई गुना बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस साल अक्टूबर तक बजट के रूप में हमें सरकार से जो मिला है, वह पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान निर्धारित बजट की तुलना में लगभग दोगुना है। इसलिए, यह हमारे लिए बेहतर परिदृश्य है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख