सौराष्ट्र की दूसरी पारी में वापसी, पंजाब लक्ष्य से 200 रन दूर

राजकोट, तीन फरवरी (भाषा) कप्तान अर्पित वसावडा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड और पार्थ भुत के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां पंजाब के खिलाफ चौथे दिन रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में वापसी की।

राजकोट, तीन फरवरी (भाषा) कप्तान अर्पित वसावडा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड और पार्थ भुत के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां पंजाब के खिलाफ चौथे दिन रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में वापसी की।

पंजाब से पहली पारी की बढ़त गंवाने वाली सौराष्ट्र ने वापसी करते हुए दूसरी पारी में 379 रन का स्कोर बनाया जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिये 252 रन का लक्ष्य मिला।

वसावडा (77 रन) और जानी (77 रन) ने पांचवें विकेट के लये 160 रन की साझेदारी की जिसके बाद मांकड (88 रन) और भुत (51 रन) ने आठवें विकेट के लिये 92 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी।

पंजाब ने स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 52 रन बना लिये थे जिससे पांचवें दिन उसे जीत के लिये 200 रन बनाने होंगे और उसके आठ विकेट बाकी हैं। पुखराज मान 17 और रात्रिप्रहरी सिद्धार्थ कौल दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पिच से काफी उछाल मिल रहा है जिससे 2020 रणजी चैम्पियन सौराष्ट्र शनिवार को अपना काम पूरा करने के लिये पुरजोश कोशिश करेगा। वहीं पंजाब को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये विशेष बल्लेबाजी प्रयास की जरूरत होगी।

सौराष्ट्र ने पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर को आउट कर सफलता हासिल की। इन दोनों ने पहली पारी में शतक जड़कर पंजाब को 431 रन बनाने में मदद की थी।

बायें हाथ के स्पिनर पार्थ भुत ने पहले धीर को आउट किया और फिर स्टंप से पहले अंतिम ओवर में प्रभसिमरन भी उनका दूसरा शिकार बने।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख