सोनम, निशा बिश्केक में पहले दौर में हारे

बिश्केक, दो जून ( भाषा ) भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक और निशा दहिया को यहां शुक्रवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट के पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी जबकि प्रिया क्वार्टर फाइनल में हार गई ।

बिश्केक, दो जून ( भाषा ) भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक और निशा दहिया को यहां शुक्रवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट के पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी जबकि प्रिया क्वार्टर फाइनल में हार गई ।

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2022 की रजत पदक विजेता सोनम को चीन की जिया लोंग ने क्वालीफिकेशन दौर में 5 . 3 से हराया ।

एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता निशा को 68 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान की फिरूजा एसेंबाएवा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी ।

वह बाद में तुर्की की नेसिर बास से हार गई जिससे निशा के लिये रेपेशॉज के रास्ते भी बंद हो गए ।

प्रिया ने 76 किलोवर्ग में यूक्रेन की अनास्तासिया ओसनियाच के खिलाफ 6 . 0 से जीत के साथ आगाज किया लेकिन क्वार्टर फाइनल मे चीन की कियांदेगेंचागन से हार गई ।

दोनों के पास अभी रेपेशॉज खेलने का मौका है अगर उन्हें हराने वाले प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंचते हैं ।

वहीं 57 किलोवर्ग में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं उतरा जिसमें अंशु मलिक को खेलना था ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख