सेना को पुरूषों की फॉइल टीम में स्वर्ण, भूपेन एपी चैम्पियन बने

पुणे, 27 मार्च ( भाषा ) सेना की टीम ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की फॉइल टीम स्पर्धा में खिताब जीता ।

पुणे, 27 मार्च ( भाषा ) सेना की टीम ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में पुरूषों की फॉइल टीम स्पर्धा में खिताब जीता ।

पुरूषों के व्यक्तिगत एपी वर्ग में भी सेना का दबदबा रहा जिसके दो खिलाड़ियों भूपेन सिंह लिशाम और सुनील कुमार ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते ।

एकतरफा मुकाबले में सेना की फॉइल टीम ने मणिपुर को 45 . 32 से हराया । सेना की टीम में अर्जुन, बिबिश कार्तिरेसन, इस्माइल मोहम्मद खान और बिकी थोकचोम थे ।

सेना ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में 45 . 29 से हराया था जबकि मणिपुर ने छत्तीसगढ को 45 . 39 से मात दी । महाराष्ट्र और छत्तीसगढ को कांस्य पदक मिले ।

सीनियर पुरूष एपी वर्ग में भूपेन ने सुनील को 15 . 11 से हराकर स्वर्ण जीता ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख