लॉडेरहिल (अमेरिका), 13 अगस्त (भाषा) भारतीय बल्लेबाज रविवार को यहां पांचवें और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ जूझते नजर आये लेकिन सूर्यकुमार यादव की 61 रन की बदौलत टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाये।
सूर्यकुमार के अलावा भारत के लिए तिलक वर्मा ने 27 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने चार जबकि अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने दो दो विकेट झटके। रोस्टन चेस को एक विकेट मिला।
Source: PTI News