नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सुदेवा दिल्ली ने गुरुवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान यूनाईटेड को 3-2 से हराकर आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के वर्तमान सत्र में पहली जीत दर्ज की।
सुदेवा के लिए सीलेंथांग लोत्जेम (20वें मिनट), एलेक्सिस गोमेज (26वें) और शवकती खोतम (67वें) ने गोल किये, जबकि राजस्थान यूनाईटेड के लिए अताई जुमाशेव (31वें) ने गोल किया। इससे पहले दिल्ली के सुखनदीप सिंह के आत्मघाती गोल से राजस्थान ने बढ़त बनाई थी।
सुदेवा को 13वें दौर में यह जीत मिली। वह अब भी पांच अंकों के साथ 12वें और अंतिम स्थान पर है।
राजस्थान को अमृतपाल सिंह को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण शुरू से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
Source: PTI News