सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत मलेशिया, चीनी ताइपै के साथ ग्रुप सी में

नयी दिल्ली, 26 मार्च ( भाषा ) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सुदीरमन कप फाइनल्स में पेचीदा ड्रॉ मिला है जिसमें उसे ग्रुप सी में मलेशिया और चीनी ताइपै के साथ रखा गया है ।

नयी दिल्ली, 26 मार्च ( भाषा ) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सुदीरमन कप फाइनल्स में पेचीदा ड्रॉ मिला है जिसमें उसे ग्रुप सी में मलेशिया और चीनी ताइपै के साथ रखा गया है ।

सुदीरमन कप 14 से 21 मई के बीच चीन के सुझोउ में खेला जायेगा । ग्रुप सी में चौथी टीम आस्ट्रेलिया है ।

भारत ने 2011 और 2017 सुदीरमन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन पिछले दो सत्र में भारत क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच सका ।

भारत ने फरवरी में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सुदीरमन कप के लिये क्वालीफाई किया था ।

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी जिनमें चीन, डेनमार्क, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया शामिल है ।

चीन का सामना ग्रुप ए में डेनमार्क, सिंगापुर और मिस्र से होगा जबकि इंडोनेशिया ग्रुप बी में थाईलैंड, जर्मनी और कनाडा से खेलेगा । ग्रुप डी में जापान, कोरिया, फ्रांस और इंग्लैंड हैं ।

हर वर्ग में पांच मुकाबले खेले जायेंगे जिनमें पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल , महिला युगल और मिश्रित युगल शामिल है ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख