साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस में फाइनल राउंड के क्वालीफाई करने में विफल

बुडापेस्ट, 19 अगस्त (भाषा) भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट अविनाश साबले शनिवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपचलचेस स्पर्धा के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।

बुडापेस्ट, 19 अगस्त (भाषा) भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट अविनाश साबले शनिवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपचलचेस स्पर्धा के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।

वह अपनी हीट (पहली) रेस में निराशाजनक सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने आठ मिनट 22.24 सेकेंड का समय लिया।

वह खेल मंत्रालय के खर्चे पर कई महीनों से विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग कर रहे थे और इसके कारण उन्हें घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छूट दी गयी थी।

तीन हीट में से केवल शीर्ष पांच ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करते हैं।

साबले के कम से कम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद थी। उनका प्रदर्शन भारतीय खेमे के लिये निराशा भरा रहा।

साबले ने आठ मिनट 11.20 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया हुआ है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख