सहर, स्नेहा ने एमेच्योर खिलाड़ी मन्नत के साथ बढ़त बनाई

बेंगलुरू, 12 जुलाई (भाषा) सहर अटवाल ने अंतिम लम्हों में दो बर्डी के साथ बुधवार को यहां पहले दौर में दो ओवर 69 के स्कोर से महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 11वें चरण में स्नेहा सिंह और एमेच्योर खिलाड़ी मन्नत बरार के साथ बढ़त बना ली।

बेंगलुरू, 12 जुलाई (भाषा) सहर अटवाल ने अंतिम लम्हों में दो बर्डी के साथ बुधवार को यहां पहले दौर में दो ओवर 69 के स्कोर से महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 11वें चरण में स्नेहा सिंह और एमेच्योर खिलाड़ी मन्नत बरार के साथ बढ़त बना ली।

सहर ने एक डबल बोगी और दो बोगी की लेकिन 15वें और 18वें होल में बर्डी से वह दो ओवर का स्कोर बनाने में सफल रहीं।

स्नेहा ने पहले दौर में चार बोगी और दो बर्डी की जबकि मन्नत ने भी दो बर्डी और चार बोगी की।

त्वेसा मलिक तीन ओवर 70 के स्कोर से दुर्गा नित्तुर और अनन्या दतार के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रही हैं।

पिछले दो दौर से बाहर रहने के बाद वापसी कर रही गौरिका बिश्नोई और गौरी करहादे संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। दोनों का स्कोर चार ओवर 71 है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख