सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ में शर्मा शीर्ष भारतीय

काएक ( सऊदी अरब ), चार फरवरी ( भाषा ) शुभंकर शर्मा 50 लाख डॉलर ईनामी राशि के सऊदी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश करने में कामयाब रहे ।

काएक ( सऊदी अरब ), चार फरवरी ( भाषा ) शुभंकर शर्मा 50 लाख डॉलर ईनामी राशि के सऊदी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश करने में कामयाब रहे ।

शर्मा के अलावा भारत के शिव कपूर, राशिद खान और अनिर्बान लाहिड़ी ने भी 36 होल के कट में जगह बना ली ।

अजितेष संधू, गगनजीत भुल्लर और वीर अहलावत हालांकि चूक गए । कैमरन स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी कट में प्रवेश नहीं कर पाये ।

मैक्सिको के अब्राहम एंसेर चार अंडर पार 66 के स्कोर के साथ बढत बनाये हुए हैं ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख