भुवनेश्वर, 12 फरवरी (भाषा) कर्नाटक ने 76वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप संतोष ट्राफी के मैच में रविवार को यहां केरल को 1-0 से हराकर उलटफेर किया जबकि ओडिशा ने गोवा को 4-1 से पराजित किया।
कर्नाटक ने शुरू से मैच पर दबदबा बनाए रखा। उसकी तरफ से अभिषेक शंकर पोवार ने 20वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
अन्य मैच में ओडिशा ने 11वें मिनट में बिकास कुमार साहू के गोल से बढ़त बनाई और 28वें मिनट में वह 2-0 से आगे हो गया। मध्यांतर से ठीक पहले गोवा के मोहम्मद फहीज ने पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-2 कर दिया।
ओडिशा की तरफ से दूसरे हॉफ में राहुल मुखी (79वें) और आनंद ओरम (90+6) ने गोल किये।
एक अन्य मैच में पंजाब ने महाराष्ट्र को 4-3 से हराया।
Source: PTI News