श्रीलंका ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दिग्गज एथलीट सुसंथिका को नियुक्त किया

कोलंबो, दो फरवरी (भाषा) महान ट्रैक एथलीट और ओलंपिक रजत पदक विजेता सुसंथिका जयसिंघे को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया है।

कोलंबो, दो फरवरी (भाषा) महान ट्रैक एथलीट और ओलंपिक रजत पदक विजेता सुसंथिका जयसिंघे को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया है।

सिडनी ओलंपिक (2000) में सुसंथिका ने 200 मीटर में रजत पदक हासिल किया था। वह स्प्रिंट स्पर्धा में ओलंपिक या विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली पहली एशियाई महिला बनी थी।

एसएलसी के अनुसार 47 साल की सुसंथिका को ‘सलाहकार – महिला क्रिकेट में मार्गदर्शन और विकास’ का पद दिया गया है। वह देश में महिला क्रिकेटरों की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धैर्य और दृढ़ संकल्प की अपनी कहानी का उपयोग करेंगी’।

सुसंथिका ने कहा, ‘‘मैं इस नयी चुनौती से बेहद खुश हूं, क्योंकि यह मुझे युवा महिला खिलाड़ियों को खेल में मदद करने, चुनौतियों का सामना करने और स्टार बनने का मौका मिलेगा, जिसके वे हकदार हैं।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख