लाहौर, पांच सितंबर (भाषा) श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेले गये एशिया कप के ग्रुप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
श्रीलंका :
पाथुम निसांका का नजीबुल्लाह जदरान बो गुलबदिन नायब 41
दिमुथ करुणारत्ने का मोहम्मद नबी बो गुलबदिन नायब 32
कुसल मेंडिस रन आउट (राशिद खान) 92
सादीरा समरविक्रमा का रहमनुल्लाह गुरबाज बो गुलबदिन नायब 03
चरिथ असालंका का एवं बो राशिद खान 36
धनंजय डिसिल्वा बो मुजीबुर रहमान 14
दासुन शनाका बो राशिद खान 05
दुनिथ वेलालागे नाबाद नाबाद 33
महीश तीक्ष्णा बो गुलबदिन नायब 28
अतिरिक्त : (लेग बाय 1 , वाइड 5) 7
कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन
विकेट पतन : 1-63, 2-80, 3-86, 4-188, 5-221, 6-226, 7-227, 8-291
गेंदबाजी :
फजलहक फारुकी 7-1-52-0
मुजीबुर रहमान 10-0-60-1
गुलबदिन नायब 10-0-60-4
मोहम्मद नबी 10-0-35-0
राशिद खान 10-0-63-2
करीम जनत 3-0-20-0
जारी भाषा
Source: PTI News