रोम, आठ मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा चार दौर में 19 बोगी करने के बावजूद यहां डीपी विश्व टूर प्रतियोगिता डीएस ऑटोमोबाइल्स इटैलियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे।
रॉयल लीवरपूल में होने वाले ‘द ओपन’ में जगह सुनिश्चित कर चुके शुभंकर ने अंतिम दौर में एक अंडर का स्कोर बनाया।
पोलैंड के एड्रियन मेरोंक ने पिछले साल जुलाई से डीपी विश्व टूर पर अपना तीसरा खिताब जीता।
मेरोंक ने फ्रांस के रोमेन लेंगास्क और उनके हमवतन जूलियन गुएरियर को एक शॉट से पछाड़ा।
Source: PTI News