किल्डारे (आयरलैंड), 11 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से सातवें स्थान रहे।
डीपी वर्ल्ड टूर (यूरोपीय टूर) पर 2018 के बाद अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश कर रहे शुभंकर यहां पहले दौर के बाद एकल बढ़त और दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर थे। तीसरे दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर खिसक गए थे।
वह आखिरी दौर में भी लय हासिल करने में सफल नहीं रहे और उनका कुल स्कोर 11 अंडर का रहा।
शुभंकर अब एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Source: PTI News