जम्मू, 24 मार्च (भाषा) गत चैम्पियन अचंता शरत कमल पीठ और पिडंली की समस्या के कारण शनिवार को यहां 84वीं यूटीटी अंतरराज्यीय सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की पुरुष एकल स्पर्धा से हट गये।
शरत के अंतिम क्षण में हटने से आयोजकों और स्थानीय दर्शकों के लिए करारा झटका है।
शरत पिछले दो महीनों से पीठ और पिडंली की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं।
हालांकि उनकी अनुपस्थिति से पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन जी साथियान को फायदा मिलेगा जो दूसरा खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं।
10 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन शरत ने कहा कि उन्हें मई में डरबन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले अपना रिहैब कार्यक्रम जारी रखना होगा और सतर्क रहना होगा।
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मई के अंतिम हफ्ते में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप पर मेरा ध्यान लगा हुआ है और मैं बड़े टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह तैयारी करना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण तो मैं अपनी समस्या को बढ़ाना नहीं चाहता हूं। मैं रिहैब करूंगा और डरबन विश्व चैम्पियनशिप पर ध्यान लगाऊंगा। ’’
Source: PTI News