वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर से पहले अभ्यास मैच जीते

दुबई, 16 जून ( भाषा ) वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने आईसीसी पुरूष क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच जीत लिये हैं ।

दुबई, 16 जून ( भाषा ) वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने आईसीसी पुरूष क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच जीत लिये हैं ।

नीदरलैंड ने भी पिछले मैच में आयरलैंड को हराया जबकि नेपाल ने ओमान पर जीत दर्ज की ।

वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल के शतक की मदद से संयुक्त अरब अमीरात को 114 रन से हराया । एक समय पर वेस्टइंडीज के सात विकेट 198 रन पर गिर गए थे । इसके बाद पॉवेल ने कीमो पॉल के साथ आठवें विकेट के लिये 139 रन जोड़े । पॉवेल 55 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए और निकोलस पूरन ने भी 74 रन बनाये । वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 374 रन का स्कोर खड़ा किया ।

यूएई के लिये बासिल हमीद ने नाबाद 122 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके । वेस्टइंडीज के लिये यानिक कारिया ने 58 रन देकर चार विकेट लिये ।

जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिये भेजा । ब्रेंडन मैकमुलेन अर्धशतक से एक रन से चूक गए और उनकी टीम 163 रन पर आउट हो गई । जवाब में जिम्बाब्वे ने 25 ओवर में छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

श्रीलंका ने बुलावायो में अमेरिका को 198 रन से हराया । दिमुथ करूणारत्ने ने 100 गेंद में 111 रन बनाये जबकि कुसाल मेंडिस ने 91 गेंद में 105 रन की पारी खेली । श्रीलंका ने पांच विकेट पर 392 रन बनाये । जवाब में अमेरिका की टीम 198 रन पीछे रह गई ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख