वान डर मर्व और एकरमैन विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल

नीयूवेगेन, सात सितंबर (भाषा) रीलोफ वान डर मर्व और कोलिन एकरमैन की अनुभवी जोड़ी को भारत में अगले महीने से होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

नीयूवेगेन, सात सितंबर (भाषा) रीलोफ वान डर मर्व और कोलिन एकरमैन की अनुभवी जोड़ी को भारत में अगले महीने से होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

यह दोनों खिलाड़ी क्वालीफायर्स में टीम का हिस्सा नहीं थे जिसमें नीदरलैंड ने दूसरे स्थान पर रहकर विश्वकप में अपनी जगह सुरक्षित की थी। स्कॉट एडवर्ड्स को टीम का कप्तान बनाए रखा गया है।

वान डर मर्व और एकरमैन दोनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का काफी अनुभव है और उनकी मौजूदगी से नीदरलैंड की टीम को मजबूती मिलेगी। रेयान कुक टीम के मुख्य कोच होंगे।

नीदरलैंड की टीम 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और तीन अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके तीन दिन बाद वह हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। नीदरलैंड की टीम पांचवी बार विश्वकप में भाग ले रही है।

विश्वकप के लिए नीदरलैंड की टीम इस प्रकार है: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कोलिन एकरमैन, रीलोफ वान डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख