नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) देश का नाम रोशन करने वाले मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को चिकित्सा बीमा मुहैया कराएगा।
आईओए ने मंगलवार को ओलंपिक भवन में हुई अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान संभावित पदक विजेता खिलाड़ियों को भी चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने का भी फैसला किया।
आईओए ने बुधवार को जारी बयान में कहा,‘‘ आईओए कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि आईओए देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मुफ्त में चिकित्सा बीमा मुहैया कराएगा।’’
बयान में कहा गया है,‘‘ यह भी फैसला किया गया कि केवल पूर्व खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और संभावित पदक विजेता खिलाड़ियों को भी यह लाभ दिया जाएगा।’’
भाषा
Source: PTI News