लाहिड़ी एडिलेड लिव स्पर्धा में 17वें स्थान पर

एडिलेड, 22 अप्रैल (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी यहां एलआईवी गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त 17वें स्थान पर हैं ।

एडिलेड, 22 अप्रैल (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी यहां एलआईवी गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त 17वें स्थान पर हैं ।

अमेरिका के तलोर गूच 10 अंडर 62 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

लाहिड़ी ने दो बोगी के मुकाबले पांच बर्डी लगायी। गूच ने ग्रेंज गोल्फ क्लब में 10 बर्डी लगायी और चार शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख