नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे देश में ‘रेफरिंग’ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए रेफरी समिति और मुख्य रेफरी अधिकारी ट्रेवर केटल के साथ 31 दिसंबर को बैठक करेंगे।
रेफरियों का मूल्यांकन करने वाली टीम के सदस्य भी इस बैठक में भाग लेंगे जिसमें भविष्य के लिए योजना तैयार की जाएगी।
एआईएफएफ ने कहा,‘‘ एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे रेफरी समिति के सदस्यों, एआईएफएफ के मुख्य रेफरी अधिकारी ट्रेवर केटल और इसका मूल्यांकन करने वाली टीम के सदस्यों के साथ 31 दिसंबर को समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।’’
हाल में विश्व फुटबॉल में रेफरिंग का मसला काफी चर्चा में रहा जिसमें इंडियन सुपर लीग के मैच भी शामिल हैं।
भाषा
Source: PTI News