बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय मिडफील्डर रेनेडी सिंह को तीन साल के अनुबंध पर अपना सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
रेनेडी इससे पहले ईस्ट बंगाल में सहायक कोच और अंतरिम मुख्य कोच थे। वह अब 2023-24 सत्र के लिए बेंगलुरू एफसी में साइमन ग्रेसन की कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे।
रेनेडी ने अपने करार की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कहा, ‘‘यह एक ऐसा क्लब है जिसने भारतीय फुटबॉल में व्यावसायिकता के मानकों को बढ़ाया है। मैं आने वाले वर्षों में उनकी यात्रा में अपनी भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सत्र से पूर्व शिविर के दौरान टीम में शामिल हो जाउंगा। मैं एक सफल सत्र की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
रेनेडी ने खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर को 2015 में विराम दिया था। उन्होंने ईस्ट बंगाल एफसी, मोहन बागान एसी और शिलांग लाजोंग सहित अन्य क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है।
भारत के इस पूर्व कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए 1998 से 2011 के बीच 72 मुकाबले खेले। मणिपुर के इस खिलाड़ी ने टीम को सैफ चैम्पियनशिप (2005, 2011), नेहरू कप (2007, 2009) और एएफसी चैलेंज कप (2008) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वह 2011 में एएफसी एशियाई कप में भाग लेने वाले भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
Source: PTI News