रीयल कश्मीर ने 2-2 से ड्रा खेलकर नेरोका से अंक जुटाया

श्रीनगर, 11 फरवरी (भाषा) मेजबान रीयल कश्मीर ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर के नेरोका से 2-2 से ड्रा खेला।

श्रीनगर, 11 फरवरी (भाषा) मेजबान रीयल कश्मीर ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर के नेरोका से 2-2 से ड्रा खेला।

रीयल कश्मीर के डिफेंडर रिचर्ड अगयेमांग ने दो मैचों में तीसरी बार गोल किया। उन्होंने 10वें मिनट में लालनुंटलुआंगा बाविटलंग के क्रास पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया। बाविटलंग ने 90+4वें मिनट में टीम के लिये बराबरी गोल दागा।

जमैका के फॉरवर्ड जोर्डेन फ्लेचर ने 13वें मिनट में नेरोका को बराबरी दिलायी। फिर आत्मघाती गोल से नेरोका के लिये दूसरा गोल हुआ जो अगयेमांग से गलती से हुआ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख