नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी को 28 नवंबर को चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 1-0 से जीते हुए आई लीग मैच को गंवाना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी मैदान में उतारा था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने शनिवार को यह फैसला किया।
मौजूदा नियमों के अनुसार एक आई लीग क्लब छह विदेशी खिलाड़ियों को पंजीकृत कर सकता है जिसमें एक एशियाई शामिल हो। मैच के दिनों में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों (मौजूदा 3+1 नियम के अंतर्गत) को ही इस सत्र के शुरूआती एकादश में उतारने की अनुमति है।
पता चला है कि रीयल कश्मीर ने एक स्थानापन्न के जरिये श्रीनगर के टीआरसी मैदान में खेले गये मैच में अनुमति से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर उतारे।
रीयल कश्मीर पर एआईएफएफ अनुशासनात्मक संहिता की 57.1 धारा के अंतर्गत इस उल्लघंन के लिये 60,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया।
इस मैच को गंवाने का मतलब है कि इस फैसले के बाद रीयल कश्मीर के तीन अंक कम कर दिये जायेंगे।
एआईएफएफ ने कहा, ‘‘अनुशासनात्मक संहिता के 57.1 अनुच्छेद के अनुसार समिति ने पाया कि रीयल कश्मीर को आई लीग 2022-23 नियमों के अनुच्छेद 6.5.6 और 6.5.7 उल्लंघन के कारण मैच गंवाना होगा और क्लब के तीन अंक कम करके इन्हें चर्चिल ब्रदर्स को दिया जायेगा। ’’
Source: PTI News