सन सिटी, पांच फरवरी ( भाषा ) भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावारी ने 2023 सत्र की उम्दा शुरूआत करते हुए सुपरस्पोर्ट लेडीज चैलेंज में संयुक्त 13वां स्थान हासिल किया ।
रिद्धिमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया । पहले दो दौर में उनका स्कोर 76 और 71 था ।
भारत की प्रणवी उर्स कट में प्रवेश करने से चूक गई थी ।
कासांड्रा अलेक्जेंडर ने छह स्ट्रोक से जीत दर्ज की जो पिछले साल लेडीज यूरोपीय टूर की रेस टू कोस्टा डेल सोल में 30वें स्थान पर रही थी ।
भाषा
Source: PTI News